Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024: महाराष्ट्र के नागरिकों को मिलेगी हर महीने ₹600 – ₹1,200 तक की आर्थिक सहायता, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन!

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024: भारत देश में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनमें विधवा औरतें, विकलांग बच्चे और ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप नहीं होते जिन्हें अपनी जिंदगी बहुत ही दुखों में बितानी पड़ती है। ऐसे ही नागरिकों के बारे में सोचते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने Sanjay Gandhi Niradhar Yojana शुरू की है। इस योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में Direct Benefit Transfer [DBT] के माध्यम से आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जाएगी।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana के अंतर्गत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके पास कमाने का कोई दूसरा साधन नहीं है। जिन्हें अपना जीवन-यापन करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। तो ऐसे नागरिक इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत तलाकशुदा, विधवा अथवा जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है उनको सरकार की ओर से ₹600 से ₹1200 तक की आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाएगी।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024

संजय गांधी निराधार योजना की शुरुआत महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने की है। इस योजना के माध्यम से सरकार असहाय लोगों की श्रेणी में आने वाले जैसे- अनाथ बच्चे, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं, किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग लोगों को लाभ दिया जाएगा। संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत जो नागरिक लाभार्थी हैं। उनको सरकार की ओर से ₹600 से ₹1,200 की आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाएगी। जिससे असहाय व्यक्ति अपनी जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना कर सकेंगे और उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में Direct Benefit Transfer [DBT] के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। ताकि तहत कोई बिचौलिया किसी प्रकार का घोटाला न कर सके। इसलिए सरकार द्वारा इस योजना का लाभ सीधे लाभार्थी को उसके खाते में दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Overview

योजना का नाम Sanjay Gandhi Niradhar Anudan Yojana
वर्ष 2024
राज्य महाराष्ट्र
लाभार्थी महाराष्ट्र के सभी असहाय नागरिक
उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य के बेसहारा नागरिकों को अच्छा जीवन जीने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
पेंशन राशि हर महीने ₹600 – ₹1,200
Official Website Click Here

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Maharashtra Objective

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Maharashtra को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से असहाय और कमजोर नागरिकों की मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिन नागरिकों के पास अपने दैनिक खर्चे के लिए भी पैसे नहीं है। जिसके लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है और जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन सभी को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

इस योजना के अंतर्गत असहाय और कमजोर नागरिकों को सरकार की ओर से हर महीने 600 रुपए से ₹1,200 तक की पेंशन राशि दी जाएगी। जिससे वे लोग आसानी से अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा कर पाएंगे। महाराष्ट्र के जो भी नागरिक असहाय है या दूसरों पर आश्रित हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेकर सशक्त एवं आत्मनिर्भर सकेंगे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए महाराज सरकार द्वारा संजय गांधी निराधार योजना शुरू की गई है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Benefits & Features

संजय गांधी निर्धारित योजना की कुछ लाभ और विशेषताएं हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है इन पॉइंट्स को पढ़कर आप इस योजना के लाभ और विशेषताओं के बारे में जान सकते हैं:-

  • संजय गांधी निराधार योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • संजय गांधी निराधार योजना का लाभ राज्य में रहने वाले ऐसा है नागरिकों को दिया जाएगा।
  • किसी परिवार के अंतर्गत दो लाभार्थी नागरिक हैं तो सरकार की ओर से उस परिवार को हर महीने ₹900 की आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई कि योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाली कमजोर महिलाओं को ₹1,200 की आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में मिलेगी।
  • सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन को सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से ट्रांसफर करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सहायता लेकर राज्य के नागरिक निर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।
  • यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Eligibility

संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक पात्रता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है किन के बारे में हमने नीचे बताया है। आईए जानते हैं, इस योजना के यह आवश्यक पत्रताओं के बारे में जो इस प्रकार हैं:-

  • संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल 65 वर्ष से कम आयु वाले जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है केवल वही लोग पात्र कहलाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत जिनकी विकलांगता स्थित 40% से ज्यादा पाई जाएगी उनको इस योजना के अंतर्गत पात्र की श्रेणी में जोड़ा जाएगा।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की मासिक आय ₹21,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर उनके परिवार की मासिक आय 21 हजार रुपए से ज्यादा है, तो वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Documents

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है इनके बिना आप इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Official Website

महाराष्ट्र सरकार द्वारा संजय गांधी निराधार योजना की ऑफिशल वेबसाइट लांच कर दी गई है। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस ऑफिशल वेबसाइट पर आपको संजय गांधी निराधार योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं। सरकार द्वारा नागरिकों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से ऑफिसियल वेबसाइट को लांच किया गया है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Apply Online Process

यदि आप संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत पात्र हैं और आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस योजना के अंतर्गत अनलाइन आवेदन करना होगा। अनलाइन आवेदन करने की आसान प्रक्रिया हमने नीचे बताई है जिसे फॉलो करके आप इस योजना के अंतर्गत आसानी से अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार की Official Website पर जाना होगा।

     

  • Official Website आने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

     

  • होम पेज पर आपको new user? Register here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

     

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

     

  • अब इस पेज पर आपको योजना के अंतर्गत संजय गांधी निराधार योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

     

  • अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

     

  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।

     

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

     

  • इसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

     

  • इस प्रकार आप संजय गांधी निराधार योजना 2024 में आवेदन कर सकते हैं।
  • आप इस pdf Link की मदद से भी जान सकते हैं कि आपको इस योजना के अंतर्गत अनलाइन आवेदन कैसे करना है।

यह भी पढ़ें- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top