Udyami Yojana 2024 के तहत पायें ₹10 लाख के लोन पर ₹5 लाख की सब्सिडी, यहां देखें पूरी जानकारी

Udyami Yojana 2024: बिहार के जो नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए बिहार राज्य सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लेकर आई है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा और जिसमें से 50% की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप 10 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपका ₹5 तक का लोन माफ कर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार करने और उद्योग क्षेत्र को बढ़वा देने के लिए शुरू की गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पंजीकरण करने पर आपको 10 लाख रुपये का ऋण/ लोन मिल जाएगी, जिसका इस्तेमाल आप आपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कर सकते है। पात्र अब्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://udyai.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।

Udyami Yojana 2024-25

बिहार के बेरोजगार युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने Bihar Udyami Yojana शुरू की है। बिहार राज्य के जो भी बेरोजगार युवा खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे, उनको सरकार की ओर से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जायेगा और इस लोन के साथ 50% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ एससी/एसटी, महिला, अल्पसंख्यक एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा। इस योजना का लाभ लेकर युवा आर्थिक सहायता के साथ-साथ अपना व्यापारिक दृष्टिकोण भी मजबूत बना सकेंगे। जिससे वह अपने जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे।

Udyami Yojana 2024-25 – Overview

योजना का नाम Bihar Udyami Yojana 2024
विभाग उद्योग विभाग बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के नागरिक
लोन राशि 10,00,000 लाख (अधिकतम)
सब्सिडी 5,00,000 लाख (अधिकतम)
आवेदन प्रक्रिया Online
Official Website Click Here

Bihar Udyami Yojana का उदेश्य

Mukhyamantri Udyami Yojana को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए प्रेरित करना और उनको उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी दर भी कम होगी। सरकार की ओर से खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा और उसके साथ 5 लाख की सब्सिडी भी मिलेगी। जिससे राज्य के बेरोजगार नागरिक खुद का बिज़नेस शुरू करके उसे एक अलग स्तर तक ले जा सकते हैं। योजना के अंतर्गत चयनित युवा सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Udyami Yojana के लाभ 

बिहार के जो नागरिक खुद का नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं केवल उनका ही लाभ दिया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा Udyami Yojana के अंतर्गत 10 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। उस लोन पर 50% की सब्सिडी भी मिलती है। राज्य के नागरिकों को कुल परियोजना लागत का 50% (5,00,000 रुपये) का ब्याज मुक्त ऋण 7 वर्ष (84 समान किश्तों) के अंतर्गत चुकाना होगा।

Description Amount
लोन की अधिकतम राशि ₹10,00,000
स्वीकृत राशि का 50% अनुदान/सब्सिडी अधिकतम ₹5,00,000
लोन चुकाने की अवधि 7 वर्ष (84 समान किश्तों) में

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई इन पात्रता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है जो निम्नलिखित है:-

  • उद्यमी योजना केवल बिहार के स्थाई निवासियों के लिए शुरू की गई है।
  • एससी/एसटी/बेरोजगार युवा/महिलाएं ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • आवेदन करने के लिए आपको इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक पूर्व में पास होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपके पास व्यक्तिगत चालू खाता या फर्म के नाम पर चालू खाता होना आवश्यक है। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली लोन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में RTGS के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • आवेदक का चालू खाता प्रस्तावित फॉर्म के नाम पर होना आवश्यक है।
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने व्यक्तिगत पैन पर किया जा सकता है।
  • आवेदक को अपनी फर्म या कंपनी बनाकर उसका पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं। विकल्प के तोर पर वह प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में कोई भी विकल्प चुन सकता हैं।

Mukhyamantri Udyami Yojana आवश्यक दस्तावेज

Udyami Yojana Bihar के अंतर्गत जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है:-

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम पर)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • स्कैन किए गए पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (JPG 120 KB)
  • बैंक पासबुक (बचत/चालू)
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (आयु प्रमाण के लिए)
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (Intermediate, ITI, Polytechnic, Diploma or equivalent certificate)
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (स्थानीय कार्यालय द्वारा जारी)
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)

Mukhyamantri Udyami Yojana Apply Online कैसे करें?

यदि आप भी बिहार के बेरोजगार युवाओं में से एक हैं और आप खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है। इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं:-

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद, सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें और ओटीपी के लिए बटन पर क्लिक करें।

  • जैसे ही आपका और ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होगा। आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आपको वेबसाइट पर दोबारा जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद, फाइनल फॉर्म को सबमिट कर दें। और आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख ले।

Related FAQs – 

Q1. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 का डेट कब तक है?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की तारीख को बढ़ाकर अब 16/08/2024 कर दिया गया है।

Q2. उद्यमी योजना का लिस्ट कब तक आएगा?

23 अगस्त 2024 को लिस्ट जारी की जा चुकी है।

Q3. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कौन पात्र है?

  • इस योजना के अंतर्गत केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • SC या ST/बेरोजगार युवा/महिलाएं ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए आपको इंटरमीडिएट, आईटीआई या पॉलिटेक्निक पूर्व में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top